लापता AN-32 विमान की तलाश जारी, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन हुआ प्रभावित

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपने लापता एएन-32 परिवहन विमान की तलाश रविवार को सातवें दिन भी जारी रखा.

एएन-32 (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपने लापता एएन-32 परिवहन विमान की तलाश रविवार को सातवें दिन भी जारी रखा. वायुसेना के एक बयान के अनुसार, इलाके में खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान प्रभावित हुआ. हेलीकॉप्टर और परिवहन विमान इलाके में बादलों के नीचे होने और बारिश के कारण तलाशी अभियान नहीं चला सके, लेकिन जमीनी टीम ने पूरी ताकत के साथ तलाश जारी रखा.

बयान के अनुसार, जमीनी टीम रात में भी तलाशी अभियान जारी रखेगी. वायुसेना ने लापता विमान के बारे में जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रुपये पुरस्कार की शनिवार को घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें  लापता विमान एएन-32 का 72 घटें बाद भी कोई सुराग नहीं, युद्धस्तर पर जारी है तलाशी अभियान

उल्लेखनीय है कि परिवहन विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने के बाद तीन जून को लापता हो गया था.

Share Now

\