
भारत और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ यानी आयात शुल्क को लेकर बातचीत अब और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक से साफ शब्दों में कह दिया कि "मैं नहीं चाहता कि आप इंडिया में एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाएं, वो (भारत) खुद अपना देख लेंगे."
भारत से समझौते की ओर अमेरिका?
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर लगातार वार्ताएं चल रही हैं. ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिका की कई चीजों पर टैरिफ (Import Duty) खत्म करने का प्रस्ताव दिया है. यानी भारत अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स पर जीरो टैक्स लगाने को तैयार है.
कतर में एक कार्यक्रम में व्यापार जगत के लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत सरकार ने एक ऐसा ऑफर दिया है, जिसमें अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. इससे साफ है कि दोनों देशों के बीच समझौते की जमीन तैयार हो रही है.
Not interested in you building in India, they can take care of themselves says US President Donald Trump To Apple CEO Tim Cook@realDonaldTrump @Apple @tim_cook pic.twitter.com/e4UmwMpKZD— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) May 15, 2025
अमेरिका चाहता है मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में हो
ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से यह भी कहा कि वो भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करें. इसके पीछे उनका मकसद यह है कि अमेरिकी कंपनियां अपनी फैक्ट्रियां भारत जैसे देशों में लगाने के बजाय अमेरिका में ही निर्माण करें, ताकि घरेलू रोजगार को बढ़ावा मिले.
ट्रंप का यह कदम उनके "अमेरिका फर्स्ट" नारे से जुड़ा हुआ है, जिसमें वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक प्रोडक्शन अमेरिका में हो और व्यापार घाटा कम किया जा सके.
भारत के एक्सपोर्टर्स पर असर
ट्रंप के इस टैरिफ अभियान से भारत के कई एक्सपोर्टर्स पर असर पड़ा है, खासकर सी फूड (Sea Food) और मेटल (धातु) एक्सपोर्ट करने वालों पर. हालांकि, 10 अप्रैल से 9 जुलाई तक अमेरिका ने 90 दिनों के लिए भारतीय सामानों पर अतिरिक्त टैक्स रोक दिया था, जिससे उम्मीद बनी थी कि दोनों देश आपसी समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं.
शेयर बाजार में जोश
ट्रंप के इस बयान का असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. गुरुवार को दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी मंदी से हुई थी, लेकिन जैसे ही ट्रंप के बयान की खबर आई, बाजार में जबरदस्त तेजी आई. सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछल गया और निफ्टी में भी 300 अंकों की बढ़त देखी गई. डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर यह बयान बताता है कि व्यापार को लेकर अमेरिका की रणनीति अब और सख्त हो रही है. लेकिन भारत की तरफ से शून्य टैरिफ की पेशकश यह दिखाती है कि वह इस रिश्ते को मजबूत बनाना चाहता है. आने वाले दिनों में इस वार्ता का असर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और कंपनियों पर साफ देखने को मिलेगा.