स्वदेशी मिसाइल 'निर्भय' से होगा दुश्मनों का अचूक सफाया, परमाणु क्षमता से लैस और ब्रम्होस से तीन गुना ज्यादा हैं मारक क्षमता

भारत ने सोमवार सुबह अपने डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करते हुए परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया है. ओडिशा तट से 'निर्भय' की सफलता के साथ ही रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

DRDO मिसाइल (Photo Credits: Facebook/File)

भुवनेश्वर: भारत ने सोमवार सुबह अपने डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करते हुए परमाणु क्षमता से लैस क्रूज मिसाइल (Cruise Missile) निर्भय (Nirbhay) का सफल परीक्षण किया है. ओडिशा तट से 'निर्भय' की सफलता के साथ ही रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

निर्भय 1,000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब यह मिसाइल जल्द सेना में शामिल की जाएगी. यह मिसाइल पूरी तरह से डीआरडीओ द्वारा देश में विकसित की गई है. इसकी क्षमता अमेरिका के प्रसिद्ध टॉमहॉक मिसाइल के समान है. लक्ष्य को भेदने में सटीक 'निर्भय' मिसाइल 300 किलो तक परमाणु वारहेड को अपने साथ ले जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक निर्भय को बालासोर जिले के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से लॉन्च पैड से छोटी दूरी के लिए दागा गया. यह एक टर्बोफैन या टबोर्जेट इंजन के साथ यात्रा कर सकता है और एक अत्यधिक उन्नत इर्नशियल नेविगेशन प्रणाली द्वारा निर्देशित है. यह मिसाइल 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी है.

यह भी पढ़े- विदेशों में बढ़ी भारतीय मिसाइलों की मांग, कई देशों ने देशों ने भारत से खरीदारी के लिए किया संपर्क

निर्भय भारत की शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल की तुलना में कई गुना ज्यादा दूर छिपे दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. ब्रम्होस सभी आधुनिक हथियारों के साथ महज 290 किलोमीटर रेंज तक वार कर सकती है जबकि निर्भय का 1,000 किलोमीटर है. इस मिसाइल का आखिरी सफल परीक्षण नवंबर 2017 में हुआ था.

Share Now

\