India Slams China: अरुणाचल पर नजर रखने वाले चीन को भारत ने फिर दिया मुहंतोड़ जवाब, आप भी देखें Video

विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है, और चीन अपने स्वयं के आविष्कारशील नाम देने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी.

अरिंदम बागची | Photo: PTI

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) भारत का एक अविभाज्य हिस्सा है, और चीन अपने स्वयं के आविष्कारशील नाम देने से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम चीन द्वारा बदलने की कोशिश की गई है. इसका हल भारत और चीन को आपस में निकालना पड़ेगा. अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो अच्छी बात है. उनके समर्थन करने ना करने से हमारा कुछ नहीं बदलेगा.' आशा है कि चीन भारतीय पत्रकारों की निरंतर उपस्थिति को सुविधाजनक बनाएगा : विदेश मंत्रालय.

भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नाम बदलने पर कहा है कि "मनगढ़ंत" नाम देने की कोशिशों से असलियत नहीं बदलेगी. चीन ने छह सालों में ऐसा तीसरी बार किया है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 भौगोलिक रचनाओं के चीनी नामों की घोषणा की है. चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा 'जांगनान' कहता है और उसे अपना हिस्सा मानता है. प्रदेश को लेकर चीन द्वारा जारी की गई यह तीसरी सूची है.

देखें वीडियो:

अमेरिका ने उस पूरे मामले में कहा है कि वह अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता देता है और क्षेत्रीय दावों के तहत स्थानीय इलाकों का नाम बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने मंगलवार को कहा, ‘‘ अमेरिका उस क्षेत्र (अरुणाचल प्रदेश) को लंबे समय से (भारत के अभिन्न अंग के रूप में) मान्यता देता रहा है। हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं.’’

बता दें कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 1अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 जगहों के मानकीकृत नाम जारी किए, जिसे वह स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट की जारी भौगोलिक नामों पर नियमों के अनुसार 'तिब्बत का दक्षिणी भाग ज़ंगनान' बताता है. इस लिस्ट में दो रिहाइशी इलाक़े, पांच पर्वत चोटियां, दो नदियां और दो अन्य इलाक़े शामिल हैं. लिस्ट के साथ मैप भी जारी किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\