नई दिल्ली: अमेरिका ने खालिस्तान समर्थित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने के आरोप में एक भारतीय नागरिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है. इस शख्स का नाम निखिल गुप्ता बताया जा रहा है. पूरे मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूकधारियों, आतंकवादियों और अन्य चरमपंथियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए. हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से लेते हैं और मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है. कनाडा के रास्ते पर अमेरिका, खालिस्तानी आतंकी पन्नू को मारने की साजिश? भारतीय नागरिक पर केस दर्ज.
विदेश मंत्रालय ने कहा, हम इन आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं और ये दोनों देशों के लिए चिंता का कारण हैं. हमने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी... जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अमेरिकी अदालत ने कथित तौर पर उन्हें एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा है, यह चिंता का विषय है. यह हमारी नीति के भी विपरीत है.'
हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से लेते हैं: विदेश मंत्रालय
#WATCH | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "...During the course of discussions with the US on bilateral security cooperation, the US side shared some inputs pertaining to nexus between organised criminals, gunrunners, terrorists and other extremists. We take such inputs very… pic.twitter.com/L8ce9vXcFF
— ANI (@ANI) November 30, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'संगठित अपराध, तस्करी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चरमपंथियों के बीच बंदूक चलाना एक गंभीर मुद्दा है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों और संगठनों को विचार करने के लिए और यही कारण है कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और हम इसके परिणामों पर आगे की कार्रवाई करेंगे."
बता दें कि 22 नवंबर को फाइनेंशियल टाइम्स ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा था कि अमेरिका ने खालिस्तान समर्थित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम किया था. अमेरिकी सरकार ने भारत के इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए भारत को 'चेतावनी' जारी की थी.