देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट बढ़ता जा रहा है, देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार COVID-19 से निपटने के लिए प्रयासरत है. इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) और डायग्नोस्टिक किट की मांग में वृद्धि का अनुमान लगाया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को कोरोनो वायरस से निपटने के लिए आगामी 2-3 महीनों में 27 मिलियन N 95 मास्क, 15 मिलियन PPE, 1.6 मिलियन डायग्नोस्टिक किट और 50,000 वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र ने पहले ही इस मामले को उद्योग निकायों के साथ जोड़ दिया है और सरकारी अधिकारियों को निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए कहा है. देश में कोरोनोवायरस के तेजी से प्रसार के बाद यह निर्णय लिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में अधिकारियों ने 3 अप्रैल को एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की. बैठक में निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश की गई. एक अधिकारी ने कहा, "जून 2020 तक 27 मिलियन N 95 मास्क, 1.6 मिलियन परीक्षण किट और 15 मिलियन पीपीई की मांग का अनुमान है और इन्हें खरीदने की दिशा में कम किया जा रहा है." यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस के 39 नये मामले आए सामने, बीजिंग पर लंबे समय तक हावी रहेगी महामारी.
अधिकारी ने बताया, "जून 2020 तक वेंटिलेटर की मांग का अनुमान 50,000 तक लगाया गया है. इनमें से 16,000 पहले से ही उपलब्ध हैं और 34,000 वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिए गए हैं. विदेश से वेंटिलेटर और पीपीई की खरीद की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय ने मामले में संज्ञान लिया है."
इससे पहले 30 मार्च को, भारत सरकार ने पुष्टि की थी कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से सिंगापुर से 10 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट मंगाए गए हैं और जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि रेड क्रॉस द्वारा दान किए गए 10,000 पीपीई को प्राप्त किया गया है और 30 मार्च से COVID 19 का मुकाबला करने के लिए इन्हें वितरित किया जा रहा है.
बता दें कि सरकार महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस बाबत सरकार ने बीते शनिवार को परीक्षण किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. देशभर में Covid- 19 से 4067 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3666 मरीज अभी सक्रिय हैं. 292 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.