कश्मीर: भारत-पाक सेना के बीच होगी बड़ी बैठक
सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सोमवार को सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई जिसमें जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने की बात कही गई।
जम्मू: सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सोमवार को सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई जिसमें जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने की बात कही गई. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तानी स्नाइपर हमलों में शुक्रवार से अभी तक तीन सैनिकों और सेना के एक पोर्टर की जान जा चुकी है. इन घटनाओं को लेकर बेहद तनाव की स्थिति है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सुचेतगढ़ इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई.
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल में 18 अधिकारी शामिल थे जिनका नेतृत्व जम्मू सेक्टर के उप महानिरीक्षक पी. एस. धीमान कर रहे थे. जबकि पाकिस्तानी दल में शामिल 14 अफसरों का नेतृत्व सियालकोट पंजाब के चेनाब रेंजर्स के सेक्टर कमांडर ब्रगेडियर अमजद महमूद कर रहे थे.