राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- भारत जल्द ही ‘नफरत और गुस्से के चार्ट’ में शीर्ष पर पहुंच सकता है
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ताजा विश्व खुशी सूचकांक (World Happiness Index) में भारत (India) की निम्न रैंकिंग पर सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि देश जल्द ही 'नफरत' और 'क्रोध' चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकता है. राहुल गांधी ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (United Nations Sustainable Development Solutions Network) द्वारा जारी वल्र्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happiness Report) (2022) की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "हंगर रैंक : 101, फ्रीडम रैंक : 119, हैप्पीनेस रैंक : 136 लेकिन, हम जल्द ही नफरत और गुस्से के चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं!" Rahul Gandhi ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- दिल्ली के सीएम ना तो उन्हें पर्याप्त वेतन दे रहे हैं, ना समय- ना सम्मान

द वल्र्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास समाधान नेटवर्क का प्रकाशन है, जो गैलप वल्र्ड पोल डेटा द्वारा संचालित है. इस वर्ष वल्र्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की 10वीं वर्षगांठ है, जो यह रिपोर्ट करने के लिए वैश्विक सर्वेक्षण डेटा का उपयोग करती है कि दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में लोग अपने जीवन का मूल्यांकन कैसे करते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस साल अपनी स्थिति में तीन रैंक का सुधार किया है और वर्तमान में 136वें स्थान पर है.

रिपोर्ट के अनुसार, लगातार पांचवें वर्ष, फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि डेनमार्क दूसरे स्थान पर काबिज है, आइसलैंड पिछले साल चौथे स्थान से इस साल तीसरे स्थान पर है. स्विट्जरलैंड पांचवें स्थान पर है, उसके बाद नीदरलैंड और लक्जमबर्ग हैं.