पाक एयरफोर्स चीनी लड़ाकू विमान JF-17 के साथ कर रही रात में युद्धाभ्यास, भारत हुआ चौकन्ना

पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए भारत पाक एयरफोर्स के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखे हुए है. दरअसल पाकिस्तानी एयरफोर्स अपने लड़ाकू और अन्य विमान के बेड़े को लेकर युद्धाभ्यास कर रही है. ऐसे में भारतीय एयरफोर्स भी सतर्क हो गई है.

भारतीय सेना (Photo credits: Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए भारत पाक एयरफोर्स (Pakistan Air Force) के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखे हुए है. दरअसल पाकिस्तानी एयरफोर्स अपने लड़ाकू और अन्य विमान के बेड़े को लेकर युद्धाभ्यास कर रही है. ऐसे में भारतीय एयरफोर्स भी सतर्क हो गई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाक एयरफोर्स की गतिविधियों पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए है. साथ ही भारतीय वायुसेना द्वारा उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पाकिस्तानी एयरफोर्स अपने लड़ाकू विमानों को रात के समय उड़ान भरने सहित विभिन्न युद्धाभ्यास कर रही हैं. युद्धाभ्यास में चीनी जेएफ-17, एफ-16एस और मिराज-3एस भी शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने नौशेरा में एलओसी पर की गोलाबारी

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स पिछले साल फरवरी महीने में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट हवाई हमले जैसे रात के समय होने वाले रेड के खिलाफ भी अभ्यास कर रही हैं. इसी के तहत बीती रात पाकिस्तानी जेट ने कराची शहर के ऊपर बड़े पैमाने पर उड़ान भरी.

इस बात की पुष्टी करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार काजमी (Wajahat Kazmi) ने देर रात ट्वीट कर कहा “संभवत: 27 फरवरी 2019 के बाद मैंने इतने पीएएफ जेट विमानों को आसमान में गश्त लगाते हुए सुना है. मुझे उम्मीद है कि कुछ भी गंभीर नहीं हो रहा है या होने की उम्मीद है.” पाकिस्तान: ट्विटर यूजर्स ने किया शहर में रातभर ब्लैक आउट और भारतीय वायुसेना के विमान को देखने का दावा

पिछले महीने भी पाकिस्तान (Pakistan) ने कश्मीर (Kashmir) में हंदवाड़ा (Handwara) में एक मुठभेड़ में कर्नल के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा प्रतिशोध की आशंका के चलते रात के समय उड़ान भरना शुरू किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\