रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर पी. चिदंबरम के सवालों का जेपी नड्डा ने दिया जवाब, कहा- भारत लंगड़ा नहीं रहा, बल्कि नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने टीकाकरण की रफ्तार पर टिप्पणी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि भारत लंगड़ा नहीं रहा है, बल्कि अपने नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के टीकाकरण की रफ्तार पर किये टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को जवाब दिया है. नड्डा ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत (India) लंगड़ा नहीं रहा है, बल्कि अपने नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है. सोमवार को बने रिकॉर्ड के बाद मंगलवार और बुधवार को भी 50 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े कांग्रेस की नापसंदगी के लिए पर्याप्त हैं. दरअसल, ये कांग्रेस की संस्कृति है कि जब भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो पार्टी सवाल खड़े करती है.
दरअसल कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए 22 जून को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं. एक दिन के टीकाकरण के विश्व रिकॉर्ड के पीछे यही रहस्य है. मुझे यकीन है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिलेगी. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccination: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगने पर पीएम मोदी में जताई खुशी, कहा- वेल डन इंडिया
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने अगले ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, "कौन जाने, हो सकता है, मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. मोदी है तो मुमकिन है, को अब पढ़ा जाना चाहिए, मोदी है तो चमत्कार है. चिदंबरम के सवाल उठाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी उन पर हमला बोला है और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है. (इनपुट एजेंसी के साथ)
.