रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर पी. चिदंबरम के सवालों का जेपी नड्डा ने दिया जवाब, कहा- भारत लंगड़ा नहीं रहा, बल्कि नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने टीकाकरण की रफ्तार पर टिप्पणी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि भारत लंगड़ा नहीं रहा है, बल्कि अपने नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है.

जेपी नड्डा और पी चिदंबरम (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के टीकाकरण की रफ्तार पर किये टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को जवाब दिया है. नड्डा ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत (India) लंगड़ा नहीं रहा है, बल्कि अपने नागरिकों से मिली ताकत से दौड़ रहा है. सोमवार को बने रिकॉर्ड के बाद मंगलवार और बुधवार को भी 50 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े कांग्रेस की नापसंदगी के लिए पर्याप्त हैं. दरअसल, ये कांग्रेस की संस्कृति है कि जब भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो पार्टी सवाल खड़े करती है.

दरअसल कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर  मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए 22 जून को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं. एक दिन के टीकाकरण के विश्व रिकॉर्ड के पीछे यही रहस्य है. मुझे यकीन है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह मिलेगी. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccination: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगने पर पीएम मोदी में जताई खुशी, कहा- वेल डन इंडिया

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने अगले ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, "कौन जाने, हो सकता है, मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. मोदी है तो मुमकिन है, को अब पढ़ा जाना चाहिए, मोदी है तो चमत्कार है. चिदंबरम के सवाल उठाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने भी उन पर हमला बोला है और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है.  (इनपुट एजेंसी के साथ)

.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\