
15 अगस्त 2019 आज गुरुवार को भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) दिल्ली स्थित लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी देश के लोगों को लाल किला की प्राचीर से संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगातार छठी बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देंगे. यह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला भाषण होगा. गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण के साथ ही वे बीजेपी के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन जाएंगे जिन्होंने इस छह बार देश को इस मौके पर संबोधित किया हो. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बीजेपी के पहले नेता थे जिन्होंने 1998 से 2003 बीच लगातार छह बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया.
15 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे से दूरदर्शन पर कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा. दूरदर्शन चैनल के जरिए लाल किले से ध्वाजारोहण के बाद पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण होगा. पीएम मोदी सुबह 8 बजे देश की जनता को लाल किले के प्राचीर से संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह भाषण हर मायने में पहले से कई खास होगा.
लाल किले से पीएम मोदी का भाषण यहां देखें लाइव-
साल 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर 370 हटाकर इतिहास रचा है. पीएम के भाषण में जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष संदेश होगा. पूरे देश की नजर प्रधानमंत्री के भाषण पर रहेगी क्योंकि इस भाषण में पीएम सरकार की भविष्य की योजनाओं का सुपरप्लान देश के सामने रख सकते हैं.
अगर आप भी 15 अगस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखना चाहते हैं और टीवी ना होने की वजह से नहीं देख पा रहे हैं तो कोई बात नहीं. आप ऊपर दिए गए वीडियो से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव देख सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट और पीसी के जरिए दूरदर्शन (DD News) के यूट्यूब (You Tube) चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं. मोबाइल या डेस्कटॉप पर 'इंडिया इंडिपेंडेंस डे' गूगल सर्च करने पर भी आपको इसका यूट्यूब चैनल लिंक मिल जाएगा.
इसकी लिस्टिंग गूगल सर्च में भी होगी. गूगल ने इसके लिए मंगलवार को प्रसार भारती के साथ करार किया है. करार के तहत गूगल ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के दो दशक से अधिक अवधि के कार्यक्रमों को भी गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर डालेगी. साथ ही कंपनी प्रसार भारती के आर्काइव में 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में मौजूद कार्यक्रम को भी अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी.