प्रधानमंत्री ने कहा की जवान आपदा के समय देश के लोगों को रहत पहुंचाते है और साथ ही दुश्मनों के घर में घुसकर उनके दांत खट्टे करते हैं
नई दिल्ली: आज देशभर में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी ने आज सुबह 7:30 बजे झंडा फहराएंगे. बता दें कि 2019 के चुनावों से पहले यह पीएम मोदी का लाल किले से अंतिम भाषण है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. लाल किले के आसपास अधिक सतर्कता बरती जा रही है. यहां उच्च शक्ति वाले सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.
दिल्ली में ड्रोन सहित मानवरहित विमानों की उड़ान पर पूरी तरह पाबंदी है. आतंकरोधी उपायों के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष हथियार और रणकौशल टीम - स्वैट महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात की गई है. पहली बार 36 महिला कमाण्डो की स्वैट इकाई सुरक्षा प्रबंधों में लगाई गई है.