प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)
Corona Cases in India, 1 फरवरी: देश में कोरोना के मामले घटते नजर आ रहे हैं हालांकि, मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें भी दर्ज की गईं, जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.मंगलवार को देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए हैं, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,67,059 नए मामले आए, 2,54,076 रिकवरी हुईं और 1192 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,14,69,499
सक्रिय मामले: 17,43,059
कुल रिकवरी: 3,92,30,198
कुल मौतें: 4,96,242
कुल वैक्सीनेशन: 1,66,68,48,204
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 11.69% pic.twitter.com/aG5Utn5Skd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2022











QuickLY