Covid Update: घटते केस, बढ़ती मौत, कोरोना के 167059 नए मामले, 1192 लोगों ने तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Corona Cases in India, 1 फरवरी: देश में कोरोना के मामले घटते नजर आ रहे हैं हालांकि, मौतों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें भी दर्ज की गईं, जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.मंगलवार को देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए हैं, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं.