देश के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत पहुंचा 77वें नंबर पर

वर्ल्ड बैंक की तरह से आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की 2019 के लिए रैंकिंग जारी की गई है. इसमें भारत को 77वां स्थान मिला है. यदि पिछले साला की बात करें तो 2018 में भारत को इस रैंकिंग में 100वां स्थान मिला था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक की तरह से आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की 2019 के लिए रैंकिंग जारी की गई है. इसमें भारत को 77वां स्थान मिला है. यदि पिछले साला की बात करें तो 2018 में भारत को इस रैंकिंग में 100वां स्थान मिला था. वर्ल्ड बैंक तरह से जारी इस रैंकिंग के बाद पीएम मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों को बड़ा सहारा मिला है. इस रैंकिंग को देखें तो भारत का 23 स्थान का सुधार हुआ है. हालांकि भारत सरकार अपने को इस रैकिंग में टॉप 50 में लाना चाहती है. बता दें कि वर्ल्ड बैंक हर साल यह रिपोर्ट जारी करता है.

वर्ल्ड बैंक की तरह से जारी इस रिपोर्ट में बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार साल में हम 142 से 77वीं रैंकिंग पर आ गए. केंद्र सरकार की तरह से सुधार को लेकर जो समय- समय पर जो आदम कदम उठाए हैं. ये उसी का नतीजा है. यह भी पढ़े: वित्त मंत्रीअरुण जेटली ने दिखाया RBI को आईना, कहा-अंधाधुंध लोन बांटने वाले बैंकों पर क्यों नहीं लगाया लगाम?

आगे वहीं अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता से कहा था कि हमें पांच साल में 50 के भीतर रैंकिंग हासिल करनी है. वर्ल्ड बैंक डूइंग बिजनेस 2019 की रिपोर्ट में जिस तरह से भारत को 77वां स्थान मिला है. उसको देखकर यह कह सकतें है कि अभी तक वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में किसी देश ने इतना इम्प्रूवमेंट हासिल नहीं किया है.

Share Now

\