IND vs PAK, CWC 2019: भारत ने पाकिस्तान को दी 7 वीं बार मात, गृहमंत्री अमित शाह बोले- 'एक और स्ट्राइक' और परिणाम पहले जैसा
भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 89 रन से पटखनी देकर अपने जीत को बरकार रखा. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा.
नई दिल्ली: भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 89 रन से पटखनी देकर अपने जीत को बरकार रखा. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है. जीत के बाद देश में जश्न का माहौल बन गया है. लोगों ने पटाखे और आतिशबाजी कर के जश्न को मनाया तो वहीं नेता हों या अभिनेता सभी ने टीम को जीत की बधाई दी. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और रिजल्ट पहले जैसा ही रहा.
बता दें कि आज भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी. इसी दौरान मैदान में एक बार फिर से बारिश ने दस्तख दे दी. बारिश जब बंद हुई तो पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 5 ओवर में 136 रन मिला लेकिन टीम यह लक्ष्य भी नहीं पा सकी.
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK, CWC 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से दी मात, रोहित शर्मा को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब
गौरतलब हो कि पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 1992 में भिड़ी थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज भी बरकार है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 22 जून को अफगानिस्तान के साथ है, वहीं पाकिस्तान का मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है.