IND vs PAK, CWC 2019: भारत ने पाकिस्तान को दी 7 वीं बार मात, गृहमंत्री अमित शाह बोले- 'एक और स्ट्राइक' और परिणाम पहले जैसा

भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 89 रन से पटखनी देकर अपने जीत को बरकार रखा. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 89 रन से पटखनी देकर अपने जीत को बरकार रखा. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है. जीत के बाद देश में जश्न का माहौल बन गया है. लोगों ने पटाखे और आतिशबाजी कर के जश्न को मनाया तो वहीं नेता हों या अभिनेता सभी ने टीम को जीत की बधाई दी. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और रिजल्ट पहले जैसा ही रहा.

बता दें कि आज भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी. इसी दौरान मैदान में एक बार फिर से बारिश ने दस्तख दे दी. बारिश जब बंद हुई तो पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 5 ओवर में 136 रन मिला लेकिन टीम यह लक्ष्य भी नहीं पा सकी.

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK, CWC 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से दी मात, रोहित शर्मा को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब

गौरतलब हो कि पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें 1992 में भिड़ी थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज भी बरकार है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 22 जून को अफगानिस्तान के साथ है, वहीं पाकिस्तान का मुकाबला 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है.

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\