नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में भारत ने बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. दुनियाभर में भारत वह अकेला देश है, जहां सबसे ज्यादा रोगी ठीक हुए हैं और जहां सबसे कम मौतें हुई हैं. आज (20 अक्टूबर) यह आंकड़ा 1.52 प्रतिशत है. करीब तीन महीनों के बाद पहली बार पिछले 24 घंटों में नए मामलों की संख्या 50,000 से कम हुई है. मंगलवार को देश में केवल 46,790 नए कोविड-19 मामले सामने आएं. जबकि भारत में रिकवर मामलों की संख्या 67 लाख से अधिक हो गई है, जो किसी भी देश से सबसे अधिक है. साथ ही अब तक 9 करोड़ 60 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जो विश्व की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. भारत में 18 सितंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक थी, जो अब 7,48,538 हो गयी है. जबकि भारत विश्व में सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक हैं. प्रति 10 लाख जनसंख्या पर भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 83 है, जबकि विश्व की औसत मृत्यु दर 142 है.
We have the largest number of #COVID19 recovered cases in the world and we stand second in terms of number of tests conducted in any country: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/T21Fu4A4xi
— ANI (@ANI) October 20, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों के ठीक होने से और मृत्युदर में भी लगातार गिरावट आने से भारत का सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज करने का रूख जारी है. इससे पहले 28 जुलाई को कोरोना के 47,703 नए मामले दर्ज हुए थे.
भारत की एक अन्य उपलब्धि, सक्रिय मामलों की संख्या में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आना है. आज की तिथि पर देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7.5 लाख से कम है जो कुल मामलों का 9.85 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों में गिरावट के अलावा ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 67,33,328 हो गई है. सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मामलों के बीच भी अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह बढ़कर आज की तिथि में 59,84,790 हो गया है.
Six states - Maharashtra, Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Andhra Pradesh and West Bengal - account for 64% of the country's total active cases: Health Ministry#COVID19 pic.twitter.com/jonJ4lo8zH
— ANI (@ANI) October 20, 2020
अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 69,720 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जिसके बाद राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत हो गई है. ठीक हुए नए रोगियों में से 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं. महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे है जहां प्रतिदिन 15000 से ज्यादा रोगी ठीक हो रहे हैं. इसके बाद कर्नाटक का स्थान है, जहां प्रतिदिन 8000 से ज्यादा रोगी ठीक हो रहे हैं.
उधर, 75 प्रतिशत नए पुष्ट मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 5000 से ज्यादा नए पुष्ट मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में 587 मामलों में रोगियों की मौत हुई हैं. इनमें से करीब 81 प्रतिशत इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. लगातार दूसरे दिन मौत के मामले 600 से नीचे रहें. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 125 मौतें दर्ज हुई हैं.