India Coronavirus Updates: देश में 2 वैक्सीन ट्रायल के फेज-1 और फेज-2 में, इसकी सप्लाई पर चर्चा शुरू, नीति आयोग
देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरी दुनिया अब सिर्फ वैक्सीन का इंतजार कर रही है. इस बीच भारत में कोरोना अपडेट की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में 2 कोरोना वैक्सीन (Coviaxin Vaccine) फेज-1, फेज-2 ट्रायल में आ चुके हैं. उन्होंने कहा, चर्चा इस बात पर पहले ही शुरू हो गई है कि टीके उन सभी तक कैसे पहुंचाया जाएगा जिन्हें इसकी जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सफॉर्ड और बुवान वैक्सीन के शुरुआती नतीजे बेहद उत्साह जनक है. देश में कोरोना मरीजों (Coronavirus) की संख्या 11 लाख 56 हजार 82 हो चुकी है.
देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरी दुनिया अब सिर्फ वैक्सीन का इंतजार कर रही है. इस बीच भारत में कोरोना अपडेट की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि देश में 2 कोरोना वैक्सीन (Coviaxin Vaccine) फेज-1, फेज-2 ट्रायल में आ चुके हैं. उन्होंने कहा, चर्चा इस बात पर पहले ही शुरू हो गई है कि टीके उन सभी तक कैसे पहुंचाया जाएगा जिन्हें इसकी जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सफॉर्ड और बुवान वैक्सीन के शुरुआती नतीजे बेहद उत्साह जनक है. देश में कोरोना मरीजों (Coronavirus) की संख्या 11 लाख 56 हजार 82 हो चुकी है.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं. अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है. यह भी विश्व में सबसे कम मृत्यु दरों में से है. यह भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: राजधानी दिल्ली में 6 महीने में 22.86 फीसद लोग प्रभावित, 77 फीसदी आबादी अभी असुरक्षित है.
ANI का ट्वीट:-
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम भारत में हम प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं. आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है. देश में वास्तविक कोविड सक्रिय मामलों का आकड़ा 4,02,529 है, दूसरी तरफ 7,24,000 के लगभग लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, हमें सक्रिय मामलों पर ध्यान देना चाहिए.