भारत-चीन तनाव पर संजय राउत का ट्वीट, देश प्रधानमंत्री के साथ लेकिन सच क्या है? कुछ तो बोलो

भारत और चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां पर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है.

संजय राउत (Photo Credits: ANI)

भारत और चीन के बीच लद्दाख में लगातार बढ़ते तनाव के बीच अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां पर जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने कहा कि बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है.

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि, चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते है. हमने क्या किया? चीनके कितने जवान मारे गये? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री जी इस संघर्ष की घड़ी में देश आपके साथ है लेकीन सच क्या है? बोलो.कुछ तो बोलो. देश सच जानना चाहता है. जय हिंद! उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री जी आप शुर और योद्धा हो..आपके नेतृत्त्व में देश चीन से बदला लेंगा. यह भी पढ़ें:- India-China Face-Off in Ladakh: राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा- हम जानना चाहते हैं की लद्दाख में क्या हुआ.

शिवसेना सांसद संजय राउत का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर कहा था, 17 भारतीय सैनिक, जो गतिरोध वाले स्थान पर ड्यूटी में थे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे ऊंचाई वाले इलाकों में शून्य से नीचे वाले तापमान में थे. गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। जिससे कुल हताहतों की संख्या 20 तक पहुंच गई. दरअसल पीएलए के सैनिकों ने सोमवार रात गश्त के दौरान भारतीय सेना के जवानों के एक छोटे समूह पर हमला किया था जिससे भारतीय कमांडिंग अधिकारी सहित तीन जवान शहीद हो गए थे. वहीं बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.

Share Now

\