नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच लद्दाख (Ladakh) में जारी तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू है. दरअसल गलवान घाटी के पास भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं. ऐसे में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच लेह (Leh) के चुशुल (Chushul ) में हो रही बातचीत पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. भारत के कड़े तेवर के सामने चीन (China) पूरी तरह नर्म दिखाई पड़ रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत की तरफ से इस बातचीत की अगुवाई 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं. बॉर्डर पर जो मौजूदा हालात हैं उसके मद्देनजर इस महीने भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों की ये तीसरी बैठक है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: Zomato के कर्मचारियों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कंपनी की टी-शर्ट जलाई
ANI का ट्वीट-
Corps Commander-level meeting between Armies of India and China has started in Chushul to resolve the ongoing dispute over Chinese aggression along the Line of Actual Control in Eastern Ladakh area: Indian Army Sources pic.twitter.com/UF7wlaztuU
— ANI (@ANI) June 30, 2020
ज्ञात हो की इससे पहले गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. इस घटना में चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि उसने इसे लेकर अब तक कोई कबूलनामा नहीं किया है.