India-China Border Tension: राहुल गांधी ने पीएम मोदी से फिर पूछा सवाल, कहा- प्रधानमंत्री जी चीन ने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा किया है, देश आपसे सच सुनना चाहता है
राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर आज दोपहर करीब 2:58 पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, देश आपसे सच सुनना चाहता है. चीन हिन्दुतान की जमीन को छिना है या नहीं
नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लद्दाख के गलवान घाटी के पास शहीद हुए सेना के जवानों के शहीद होने के बाद से ही पीएम मोदी से ट्वीट कर एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने एक न्यूज चैनेल का वीडियो शेयर कर पीएम मोदी (PM MOdi) से सवाल किया था कि प्रधानमंत्री कह रहे है कि ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी ज़मीन पर किसी ने कब्ज़ा किया. लेकिन सैटेलाइट फ़ोटो साफ़ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्ज़ा कर लिया है. वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि भारत की जमीन को चीन ने कब्ज़ा किया है या नहीं प्रधानमंत्री इसकी सच्चाई लोगों को बताएं.
राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर आज दोपहर करीब 2:58 पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि भारत की जमीन पर चीन कब्जा किया है या नही देश आपसे सच सुनना चाहता है. वही वीडियो में वे कह रहे है कि चीन के खिलाफ जहां पूरा देश खड़ा है. वहीं सेना और सरकार के साथ पूरा देश है. लेकिन सच्चाई क्या है प्रधानमंत्री लोगों से इसके बारे में बताएं. उन्होंने वीडियों में कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्स्तान की किसी ने एक इंच जमींन नहीं ली है. लेकिन सैटेलाइट में दिखाई दे रहा है कि चीन से हिंदुस्तान की जमीन छिनी है. सैटेलाइट के साथ ही सेना के रिटायर अधिकारी भी कह रहे है कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन को छिना है. इसलिए प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह सच बोले कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन छिना है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े; चीन और भारत की तनातनी को लेकर राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना, बोले- नरेंद्र मोदी वास्तव में हैं Surender Modi
देखें वीडियो:
वही राहुल गांधी ने वीडियो में सरकार से सवाल किया है कि हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं. ऐसे में उनका सरकार से सवाल है कि बिना हथियार वहां उन्हें किसने भेजा. बता दें कि 15 जून की रात भारत और चीनी सेना के झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही पूरा देश गुस्से में हैं. हर कोई सरकार से मांग कर रहा है कि सरकार चीन के खिलाफ कार्रवाई करें.