India-Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी का किया गठन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

India-Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी का किया गठन
Credit -ANI

नई दिल्ली, 9 अगस्त : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "बांग्लादेश में चल रही स्थिति के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी, ताकि भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और वहां रहने वाले अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे."

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर राज्यसभा में बयान दिया था. उन्होंने अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ढाका में अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. नई दिल्ली को उम्मीद है कि वहां की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के अलावा बांग्लादेश में भारतीय प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करेगी. यह भी पढ़ें : न्यायालय ने कॉलेज में ‘हिजाब, बुर्का और नकाब’ पहनने पर पाबंदी लगाने वाले परिपत्र पर रोक लगाई

उन्होंने बांग्लादेश से संबंधित हाल के घटनाक्रमों के बारे में सदन को अवगत कराते हुए कहा था कि भारत-बांग्लादेश संबंध कई दशकों से और कई सरकारों के दौरान घनिष्ठ रहे हैं. नई दिल्ली को स्थिति स्थिर होने पर सामान्य कामकाज की उम्मीद है.

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं.


संबंधित खबरें

Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में जीत के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे अमित शाह, JP नड्डा, सहित ये नेता, हुआ भव्य स्वागत; VIDEO

Amit Shah CG Visit: छत्तीसगढ़ में आज विद्यासागर महाराज के समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह

Mahatma Gandhi 77th Death Anniversary: पीएम मोदी, अमित शाह-जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के भव्य आयोजन पर दुनिया हैरान, 27 जनवरी को करूंगा स्नान; अमित शाह

\