नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 8 लाख बांग्लादेशी (Bangladesh) टका के साथ एक तस्कर (Smugglers) को गिरफ्तार किया है. ये कार्यवाही भारत-बांग्लादेश की सीमा (India-Bangladesh Border) पर उत्तर 24 परगना जिले में की गई. पकड़े गए नोटों को तस्कर बांग्लादेश से भारत (India) में तस्करी करके ला रहा था. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
बीएसएफ ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पर दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमा चौकी-घोजाडांगा के सतर्क जवानों ने एक मुद्रा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें एक तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 8 लाख टका बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की गई है. इस बड़ी कार्यवाही को बीएसएफ की 153वीं वाहिनी के जवानों ने अंजाम दिया है. PM मोदी ने 2024 से आगे BJP की सफलता के लिए 'सोशल इंजीनियरिंग' का दिया मंत्र, कहा- सभी समुदाय को एक साथ लाएं
बीएसएफ ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अनीसुर मोल्ला (31), जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई है. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि तस्कर इन विदेशी मुद्रा को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करके ला रहा था. आगे की छानबीन की जा रही है. फिलहाल पकड़े गए तस्कर और जब्त विदेशी मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बशीरहाट पुलिस थाना को सौंप दिया गया है.