SCO समिट में नहीं होगी पीएम मोदी और इमरान खान की मुलाकात, फिर भी भारत ने पाकिस्तान से की यह खास डिमांड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात नहीं करेंगे.

पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले हफ्ते बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन (Sco Summit) के इतर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात नहीं करेंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विशेष विमान को इस समिट में जाने देने के लिए अपना हवाई मार्ग (एयरस्पेस) खोलने को कहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विशेष विमान को उनकी सीमा में पड़ने वाले के हवाई क्षेत्र से गुजरने के लिए एयर स्पेस मांगा है. यह बैठक अगले हफ्ते 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होगी. जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करने वाले है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इसको लेकर अब तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

गौरतलब हो कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारत द्वारा किए गए हमले से पाकिस्तान बौखला गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद कर दिया था. वहीं भारतीय वायु सेना ने भी 27 फरवरी से पाकिस्तान पर यही प्रतिबंध लगाया था. जो कि हाल ही में हटा लिया गया.

पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने के संकेत दिए. हाल ही में पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने इस प्रतिबंध की अवधि को 14 जून तक बढ़ा दी थी. आपको बता दें कि भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान से गुजरने वाले कुल 11 पॉइंट (मार्ग) हैं.

यह भी पढ़े- पाकिस्तान के ऊपर से नहीं उड़ेंगे भारतीय विमान..

पुलवामा और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट काफी बढ़ गई. भारत में नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी और इमरान खान के बीच एससीओ शिखर सम्मेलन में पहली मुलाकात की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने साफ़ कहा है कि एससीओ सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है.

एससीओ चीन की अगुवाई वाला आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया. इस समिट के इतर पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले है.

Share Now

संबंधित खबरें

Champions Trophy Tour: अब PoK में नहीं होगा चैंपियन ट्रॉफी टूर, आईसीसी के नए शेड्यूल में जाने भारत कब आएगी ट्रॉफी

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Full Highlights: स्पेंसर जॉनसन के घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीता मुकाबला; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाईलाइट्स

Imsha Rehman Obscene Video: कौन हैं इम्शा रहमान, जिनका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर हुआ लीक; जानें पॉपुलर पाकिस्तानी टिकटॉकर से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Australia Beat Pakistan, 2nd T20I Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\