Independence Day 2021: कोरोना संकट के बीच भारत 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा हैं. जिसको लेकर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस की सुबह हर वर्ष की तरह पीएम मोदी द्वारा लाल किले पर झंडा फहराने और देश के नाम संबोधन करेंगे. 75वीं वर्षगांठ की उपलक्ष्य में देश इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएगा. वहीं प्रधानमंत्री के लिए स्वतंत्रता दिवस बड़ा खास होगा. क्योंकि वे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री ऐसे होंगे जो लगातार 8वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पीएम मोदी का भाषण डीडी न्यूज (DD News) पर प्रसारित किया जायेगा. जिसे इस चैनल पर देखा और सुना जा सकता हैं.
वहीं सरकार द्वारा पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. शेड्यूल के अनुसार सुबह 7:05 बजे पीएममोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे. इसके बाद 7 बजकर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे. वहां से फ्री होने के बाद 7 बजकर 20 मिनट पर लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा. 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्रचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा. यह भी पढ़े: Independence Day 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- पिछले 75 वर्षो में विकास यात्रा में लम्बी दूरी तय की, अभी काफी आगे जाना है
डीडी न्यूज पर देखें लाइव:
बात दें किपीएम ने भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू किया था. यह समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा.