Independence Day 2020 Essay Competition: स्वतंत्रता दिवस पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा मंत्रालय माय गर्नमेंट पोर्टल के सहयोग से देशभर में नौवीं, दसवी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन निंबध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. एनसीईआरटी की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.
Independence Day 2020 Essay Competition: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न बेहद करीब है और हर कोई इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां कर रहा है. वैसे तो हर साल स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) भी रखी जाती रही है. हालांकि इस साल कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं तो ऐसे में छात्रों के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता (Online Essay Competition) का आयोजन किया जा रहा है.
दरअसल, शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) माय गर्नमेंट (My Gov) पोर्टल के सहयोग से देशभर में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन निंबध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी (NCERT) की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा. निबंध प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत- स्वतंत्र भारत विषय के तहत विभिन्न विषयों पर निंबध लिखने होंगे. यह भी पढ़ें: Quit India Movement 2020: जब देश से अंग्रेजी हुकूमत को खत्म करने के लिए महात्मा गांधी ने की भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत, जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व
एनसीईआरटी के विशेषज्ञों की टीम हर राज्य से तकरीबन 10 निबंधों का चयन करेगी, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. निबंधों का चयन पहले राज्य स्तर पर किया जाएगा और फिर केंद्र शासित प्रदेश इन्हें अंतिम रूप देंगे. प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं की कक्षाओं के छात्रों से भिभिन्न श्रेणियों के लिए 30 निबंधों को चुना जाएगा. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए इनाम की राशि के बारे में बहुत जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की जानेवाली ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र अपनी प्रविष्टियां 14 अगस्त तक https://innovate.mygov.in/essay पोर्टल पर भेज सकते हैं. इसके अलावा इस प्रतियोगिता और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://innovate.mygov.in/essay-competition/ पर विजिट कर सकते हैं, तो फिर देर किस बात की आत्मनिर्भर भारत- स्वतंत्र भारत जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी रचनात्मकता और विचार जाहिर करने के लिए इस निबंध प्रतियोगिता का हिस्सा बनें.