शांतिपूर्ण स्थिति के बावजूद कश्मीर (Kashmir) घाटी में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर कुछ प्रतिबंध लागू रहेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘‘किसी अप्रिय घटना को लेकर कोई बड़ी जानकारी नहीं है. सभी नागरिक आपूर्तियां सामान्य बनी हुई हैं. कोई भी गिरफ्तारी या हिरासत पूरी तरह से स्थानीय आकलन के आधार पर है.’’ कंसल ने कहा कि सार्वजनिक व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए कई बार तर्कसंगत ढंग से रोक लगाना आवश्यक हो जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘कल कुछ प्रतिबंध लगे रहेंगे. सामान्य नजरिया यही है कि हालात शांतिपूर्ण बने हुये हैं. स्थानीय आकलन के आधार पर छूट दी जायेगी.’’
J&K Principal Secretary (Planning Commission) Rohit Kansal: There will be some restrictions for tomorrow. The overall security situation continues to be calm. There have been no major reports of any untoward incident. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Y4ukxA54u8
— ANI (@ANI) August 14, 2019
उन्होंने कहा कि नागरिक आपूर्ति, सामान्य और आपात चिकित्सा सुविधाएं और बिजली आपूर्ति सामान्य बनी हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आपको वह सूचना दी जो मेरे पास है, आप स्वतंत्र हैं कि खुद से इसकी पुष्टि करें और राय कायम करें.’’ कंसल ने पूर्व आईएएस शाह फैसल को हिरासत में लेने के सवाल पर कहा कि कोई हिरासत, गिरफ्तारी कानून व्यवस्था के स्थानीय स्तर पर किए आकलन और आवश्यकता के अनुसार होती है. उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करते.’’ यह भी पढ़ें- उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम
J&K ADGP, SJM Gillani: There have been detentions under Public Safety Act,there have been preventive arrests as well. Some people have also been shifted out of the state. As of now there are only 2 people who are in hospital with some injuries,rest were discharged after first-aid pic.twitter.com/M6o4san7Yp
— ANI (@ANI) August 14, 2019
जम्मू कश्मीर के अपर पुलिस महानिदेशक जावेद गिलानी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि जनसुरक्षा कानून के तहत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुछ लोगों को राज्य से बाहर भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘अबतक, जैसा हमने बोला है, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें कुछ चोटें आई हैं. जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.’’