इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी! फर्जी ईमेल से रहें सावधान, Income Tax विभाग की सख्त चेतावनी
ITR Filling 2025: इनकम टैक्स विभाग ने फर्जी रिफंड ईमेल से सावधान रहने की चेतावनी दी है, और कहा है कि वे कभी भी निजी जानकारी फोन या ईमेल से नहीं मांगते है.
अगर आपने वित्त वर्ष 2024-25 (FY 2024-25) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भर दिया है, और इस बीच आपको कोई ईमेल (Email) मिलता है, जिसमें लिखा है कि ‘टैक्स कैलकुलेशन में गलती हुई है, और आपको रिफंड मिलेगा’, तो सावधान रहें. इनकम टैक्स विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है, कि ऐसे ईमेल पूरी तरह फर्जी हैं. इनका उद्देश्य आपको धोखा देकर आपके बैंक या पर्सनल डिटेल चुराना होता है. इसलिए इनमें मौजूद किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई जानकारी साझा करें.
विभाग ने 7 अगस्त 2025 को ट्विटर पर अलर्ट जारी करते हुए बताया है, कि यह फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) है, जिसका मकसद लोगों से उनकी निजी जानकारी चोरी करना होता है. आमतौर पर ऐसे फर्जी ईमेल ‘donotreply@incometaxindiafilling.gov.in’ जैसे नकली आईडी से भेजे जाते हैं, जो देखने में असली लगते हैं, लेकिन वास्तव में पूरी तरह से फर्जी होते हैं. इसलिए ऐसे ईमेल पर ध्यान न दें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.
टैक्स विभाग ने कहा है, कि वह कभी भी फोन, ईमेल या एसएमएस (SMS) के माध्यम से पासवर्ड (Password), ओटीपी (OTP) या बैंक डिटेल जैसी कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगता है. किसी भी इनकम टैक्स नोटिस का जवाब केवल आधिकारिक इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing Portal) पर ही देना चाहिए. ईमेल का सेंडर एड्रेस हमेशा ध्यान से जांचें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, और केवल आधिकारिक डोमेन ‘@incometax.gov.in’ से आए ईमेल पर ही भरोसा करें और किसी भी फिशिंग या संदिग्ध ईमेल की शिकायत तुरंत ‘webmanager@incometax.gov.in’ पर करें. साथ ही, किसी भी तरह की निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख गैर-ऑडिट (Non-Audit) मामलों के लिए 15 सितंबर 2025 है. इस दौरान विभाग लगातार करदाताओं को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और फिशिंग स्कैम से सतर्क रहने की हिदायत दे रहा है. अब तक 2.6 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जिनमें से 1.13 करोड़ से ज्यादा रिटर्न सफलतापूर्वक प्रोसेस भी किए जा चुके हैं.