दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI,ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे

कैलाश गहलोत ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े 16 ठिकानों की तलाशी आयकर विभाग ले रही है. वहीं इस छापेमारी को आम आदमी पार्टी ने बदले की कर्रवाई करार दिया है. फिलहाल आयकर विभाग ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि किस मामले को लेकर ये छापेमारी की गई है.

वहीं इस छापेमारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि, मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?

इस कार्रवाई में आयकर विभाग ने कैलाश गहलोत के वसंत कुंज आवास पर भी छापा मारा है. बता दें कि दक्षिण पश्चिमी दिल्‍ली के नजफगढ़ से कैलाश गहलोत विधायक हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मई 2017 में दिल्‍ली के परिवहन मंत्री का पद दिया था. न्यूज़ एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपर्स लिमिटेड और कॉरपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि,  हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI,ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी !

Share Now

\