तिरुवनन्तपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से जीत मिलने के बाद वे तीन दिवसीय दौरे पर केरल में हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन उन्होंने अपने जन्म के वक्त दिल्ली की होली फैमिली अस्पताल (Holy Family Hospital) में नर्स रही राजम्मा (Rajamma) से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजम्मा से मिलने के कुछ तस्वीरों को उन्होंने खुद ट्विट करके शेयर किया है.
दरअसल राजम्मा नाम की महिला वायनाड की रहने वाली है. राहुल गांधी इस संसदीय क्षेत्र से सांसद है. दो दिन पहले केरल के वायनाड पहुंचने के बाद उन्होंने राजम्मा नाम की नर्से से मुलाकात की. राजम्मा वहीं महिला नर्स है जो दिल्ली की होली फैमिली अस्पताल में जब राहुल गांधी का जन्म हुआ था. उस समय वह वहां पर मौजूद थी. हालांकि अब वह अपनी ड्यूटी से रिटायर हो चुकी है और वह वायनाड में अपने बच्चों के साथ रह रही है. राहुल गांधी के इस तस्वीर को वायनाड ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि वे एक बेटे की तरफ राजम्मा से गले मिल रहे हैं. यह भी पढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय वायनाड दौरे पर, 7 जून को होंगे रवाना
ജനനം മുതൽ @RahulGandhi ക്ക് വയനാടിനോടുള്ള സ്നേഹം ഓർത്തെടുത്ത് കൊണ്ട് മൂന്നാം ദിന പര്യടനത്തിന് ആരംഭം. തന്റെ ജനന സമയത്ത് ആശുപത്രിയിൽ നഴ്സായി സേവനം ചെയ്ത് വിരമിച്ച ശ്രീമതി രാജമ്മ രാജപ്പനോടൊപ്പം നന്ദിയുടെ നിമിഷങ്ങൾ പങ്കിട്ട് @RahulGandhi#RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/HT95rO55Yx
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) June 9, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही केरल में वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें अपनी पुश्तैनी सीट को गवानी पड़ी और उन्हें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से वे चुनाव जीतने में कामयाब हुए. उन्होंने अपनी जीत को लेकर जनता का धन्यवाद करने के लिए तीन दिवसीय केरल पहुंचे हुए हैं. जहां पर उन्होंने रोड शो और लोगों से मुलाकत करके लोगों का धन्यवाद किया.