कोरोना वायरस का कहर: गृह मंत्रालय ने NPR की प्रक्रिया और 2021 जनगणना के पहले चरण को टाला

कोरोना वायरस ने लगभग समूचे विश्व को अपने आगोश में ले लिया है. इस महामारी की वजह से अबतक लगभग 16,000 लोगों की जान चुकी है, वहीं भारत में 11 लोगों की इसके चपेट में आने से मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के इस भयावहता को देखते हुए देश में गृह मंत्रालय ने 2021 की जनगणना के पहले चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अपडेशन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लगभग समूचे विश्व को अपने आगोश में ले लिया है. इस महामारी की वजह से अबतक लगभग 16,000 लोगों की जान चुकी है, वहीं भारत (India) में 11 लोगों की इसके चपेट में आने से मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के इस भयावहता को देखते हुए देश में गृह मंत्रालय ने 2021 की जनगणना के पहले चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के अपडेशन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.

बता दें कि दुनियाभर के लिए मुसीबत बन चुकी कोरोना वायरस से अब तक पूरे विश्व में 372,000 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 16,000 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने डेली रिपोर्ट में यह जानकारी द. वहीं सिर्फ यूरोप की बात करें तो वहां कुल 1,95,000 मामले सामने आए हैं, और 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग के बीच श्रीनगर प्रशासन का सराहनीय कदम, अब घरों में होगी राशन की डिलीवरी

यूरोप के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले वेस्टर्न पेसिफिक रीजन में है. यहां 96,580 मामले सामने आए हैं और 3502 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बात करें भारत की तो देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जी हां देश में अबतक 581 कंफर्म केस मिले हैं. इसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है.

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पर नजर डालें तो अब तक इस वायरस से संक्रमितों की सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में देखने को मिली है. इन दोनों राज्यों में सर्वाधिक दो-दो मौते हुई हैं. देश के पीएम मोदी ने इस दिशा में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है.

Share Now

\