उत्तर प्रदेश में बुखार और मलेरिया का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में सामने आए 11682 मामले
उत्तर प्रदेश अस्पताल (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ  दिनों से लोग मलेरिया और तेज  बुखार से परेशान हैं. लेकिन खबर है कि इन दोनों बीमारियों ने अपना प्रकोप कुछ ज्यादा दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते बीते 24 घंटे में 11,682 मामले सामने आए है. राज्य में इन बीमारीयों से मचे हडकंप के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इन मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाकर इलाज करने के लिए खास आदेश दिया है ताकि इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों का सही तरीके से इलाज हो सके.

उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की माने तो ये दोनों बिमारियां खासकर, लखनऊ, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, खीरी, बहराइच और सीतापुर में तेजी से फैल रहा है, इनके रोकथाम के लिए जहां अस्पताल के लोगों को खास तौर से आदेश दिया गया है कि मरीजों के इलाज में किसी तरह का लापरवाही ना बरती जाए. वहीं, इन बीमारियों के रोक धामा के लिए विशेष तौर से कई मुहिम चलाये जा रहे है. ताकि जिन इलाकों में लोगों में बुखार और मलेरियां के लक्षण पाए जाते है तो सही समय पर उनका इलाज करवाया जा सके. यह भी पढ़े: अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए VHP जल्द शुरू करेगी आंदोलन, 5 अक्टूबर को बुलाई 36 प्रमुख संतों की बैठक

वहीं आगे स्वास्थ्य मंत्री  सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इन प्रमुख जिलों से बुखार के 11,682 मरीज सामने आए है. जांच से बाद इन मरीजों में 1591 मरीज मलेरिया से पीड़ित पाए गए है. यह भी पढ़े: राफेल डील पर राष्ट्रपति मैक्रों का बयान, ‘सौदे पर हस्ताक्षर के वक्त में सत्ता में नहीं था’

बता दें कि इन प्रमुख जिलों में पिछले महीने 10 अगस्त से ही बुखार के मामले सामने आने शुरू हो गये थे. स्वास्थ विभाग इस बिमारी के रोकथाम के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहा था. लेकिन साफ़ सफाई के आभाव के चलते इन प्रमुख जिलों में  बुखार और मलेरिया के मामले नहीं रोका जा सका