UP: खजाने के लालच में खोद डाला मंदिर का गर्भगृह, शिवलिंग के पास किया 6 फीट गहरा गड्ढा
कानपुर में सैकड़ों साल पुराने पातलेश्वर मंदिर में खजाने की लालच में चोरों ने देर रात गर्भगृह में 6 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. चोर रातभर शिवलिंग के पास गड्ढा खोदते रहे और सुबह होते ही वहां से फरार हो गए.
कानपुर के घाटमपुर इलाके में स्थित सैकड़ों साल पुराने पातलेश्वर मंदिर में खजाने की लालच में चोरों ने देर रात गर्भगृह में 6 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. चोर रातभर शिवलिंग के पास गड्ढा खोदते रहे और सुबह होते ही वहां से फरार हो गए. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि चोरों को कोई खजाना मिला है या नहीं, लेकिन मंदिर में हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
माना जाता है कि यहां का शिवलिंग पाताललोक तक जाता है. आसपास के लोगों का कहना है कि जब मंदिर बनाया गया होगा, तब उसके आसपास खजाना जरूर रहा होगा. शायद यही कारण है कि चोरों ने यह घृणित कार्य किया. Jai Shree Ram Tsunami For Hanuman: 'जय श्री राम' की सुनामी! सिनेमाघरों में गूंजे जयकारे, फिल्म हनुमान ने जीता दर्शकों का दिल
लोगों ने बताया कि यह मंदिर गांव के बाहर बना हुआ है. रात में मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता है. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले मंदिर के बाहर खुदाई की. वहां कुछ न मिलने पर उन्होंने शिवलिंग के पास ही 6 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. सुबह श्रद्धालुओं के पहुंचने से पहले ही चोर वहां से भाग गए.
शिवलिंग के पास खुदाई देखकर शिव भक्तों में भारी आक्रोश है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. एसीपी रणजीत कुमार का कहना है कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है. शिवलिंग के पास खुदाई की गई है. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं.