तमिलनाडू: आयकर विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई, 163 करोड़ रूपये कैश और 100 किलो सोना किया जब्त
ब्लैक मनी (फाइल फोटो )

तमिलनाडू: आयकर विभाग ने तमिलनाडू में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 163 करोड़ रुपये नगद और करीब 100 किलोग्राम सोना जब्त किया है. आयकर विभाग के अधिकारीयों के अनुसार छापा मैसर्स एसपीके एंड कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर मारा गया है. कंपनी के बारे में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टैक्स बचाने के लिए कंपनीअपने अगल- अलग ठिकानों पर ब्लैकमनी और आभूषण छुपाया है.

जिस सूचना के बाद उन्होंने उसके करीब 22 ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पाया गया कि गोदाम में खड़ी गाड़ियों में बड़े बड़े बैग में कैश और सोने का बिस्कुट भरे गए है. छापे के दौरान बड़ी संख्या में कुछ जरूरी दस्तावेज,कम्प्यूर और हार्डवेयर जब्त की है.

तमिलनाडू में जिस कंपनी पर कार्रवाई की गई है वह सरकार द्वारा सड़क और राजमार्ग बनाने का बड़ा ठिका लेती है. जिसका तमिलनाडू के कुछ नेताओं के साथ करीबी सम्बन्ध है .जिनके रहमों करम पर कंपनी को सड़क और राजमार्ग बनाने के लिए बड़े -बड़े ठीका आसानी से मिल जाता है. जिस ठीके का एक मोटी रकम उन नेताओं को भी जाता है.