चंडीगढ़ : पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में 150 फुट गहरे एक संकरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने का प्रयास शुक्रवार को जारी रहा. बच्चा लगभग 20 घंटे पहले बोरवेल में गिर गया था. माना जा रहा है कि बच्चा नौ इंच व्यास वाले बोरवेल में 110 फुट की गहराई पर फंस हुआ है.
बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कदम उठाए गए हैं, इसके अलावा बच्चे पर नजर रखने के लिए एक कैमरा भी लगाया गया है. घटनास्थल पर मौजूद एक डॉक्टर ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार तड़के उसकी आखिरी हरकत दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : मथुरा में कामयाब हुआ ‘ऑपरेशन जिंदगी’, बोरवेल में गिरे पांच साल के प्रवीण की बचाई गई जान
अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल गुरुवार को मानव निर्मित संरचना में गिरे बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के बराबर में जमीन की खुदाई कर रहा है. बचाव दल में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों की भी मदद ली जा रही है. इससे पहले, रस्सी की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की गई थी. पिछले सात साल से भी अधिक समय से बोरवेल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.