प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)
भुवनेश्वर: ओडिशा के झारसुगुड़ा में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस बलों (ओएसएपी) को ले जा रही एक वैन की झारसुगुड़ा जिले के बेलापहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गई.
ये पुलिसकर्मी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जिले के निर्धारित दौरे से पहले तैनाती के लिए झारसुगुड़ा के बनहरपाली जा रहे थे.
मुख्यमंत्री ने दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की भी घोषणा की.













QuickLY