ओडिशा: तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में 2 पुलिसकर्मियों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

भुवनेश्वर: ओडिशा के झारसुगुड़ा में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस बलों (ओएसएपी) को ले जा रही एक वैन की झारसुगुड़ा जिले के बेलापहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गई.

ये पुलिसकर्मी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जिले के निर्धारित दौरे से पहले तैनाती के लिए झारसुगुड़ा के बनहरपाली जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: सीएम रघुबर दास ने ‘रन फॉर सेफ्टी’ को दिखाई हरी झंडी, कहा- रांची में हत्या से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतें

मुख्यमंत्री ने दोनों पुलिस कर्मियों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की भी घोषणा की.