भारत में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या 90 हजार से अधिक, अब तक 2,872 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. देशभर में रविवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 2 हजार 576 हो गया है. 872 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और राज्य में 232 लोगों की मौत हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 17 मई:  भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है. देशभर में रविवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी करते हुए कहा, "देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण के 90 हजार 927 मामले सामने आए हैं, जबकि महामारी के चलते 2 हजार 872 लोगों की जान गई है."

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कुल 53 हजार 946 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर 34 हजार 108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. देश मे सिर्फ अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम ही कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त राज्य बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में CRPF के जवान ने की परिवार की हत्या, फिर की फांसी लगाकर खुदकुशी

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 1 हजार 135 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 30 हजार 706 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. उधर, गुजरात में रविवार सुबह तक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 10 हजार 988 हो गई. इसमें से कुल 4 हजार 308 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 625 लोगों की यहां मौत हुई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 9 हजार 333 पहुंच गया है. 3 हजार 926 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 129 तक पहुंच गई है. तमिलनाडु में भी पीड़ित लोगों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है. राज्य में रविवार सुबह तक कुल 10 हजार 585 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें 3 हजार 538 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 74 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले, वुहान में जारी है सामूहिक जांच अभियान

असम में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 92 है, जिनमें से 41 को डिस्चार्ज किया गया है और 2 की मौत हुई है. बिहार में यह संख्या 1 हजार 179 पहुंच चुकी है, जिनमें से 453 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 7 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में यह संख्या 191 है, जिनमें से 51 को डिस्चार्ज किया चुका है. तीन की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 67 पहुंच चुकी है, जिनमें से 56 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, दादर नगर हवेली से सिर्फ एक मामला अब तक सामने आया है.

गोवा में अब तक 17 मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें से 7 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इस बीच हरियाणा में 887 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 514 को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में अब तक 13 मरीजों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश में 78 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 43 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां तीन लोगों की मौत हुई है. उधर, जम्मू एवं कश्मीर में 1 हजार 121 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 542 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां 12 मरीजों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह तक झारखंड में 217 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 113 को छुट्टी दी जा चुकी है. यहां अब तक 3 मौतें दर्ज की गई हैं. कर्नाटक में यह आंकड़ा 1 हजार 92 पहुंच चुका है, 496 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 36 की मौत हुई है. केरल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 587 पहुंच गई है, 495 को डिस्चार्ज किया गया और राज्य में चार की मौत हुई है. लद्दाख में सिर्फ 43 मामले सामने आए, जिनमें से 22 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

मध्य प्रदेश में रविवार सुबह तक कोरोना से पीड़ित हुए मरीजों की संख्या 4 हजार 789 पहुंच चुकी है. इनमें से 2 हजार 315 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 243 लोगों की मौत की सूचना है. उधर, मणिपुर में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. मेघालय में भी 13 मामले सामने आए हैं और 11 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां एक की मौत हो गई है. उड़ीसा में 737 मामले सामने आए. 196 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां तीन की मौत हो गई है. पुडुचेरी में अब तक 13 मामले सामने आए हैं, 9 को डिस्चार्ज किया गया है और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

पंजाब में अब तक 1 हजार 946 मामले दर्ज किए गए हैं. 1 हजार 257 को डिस्चार्ज किया गया है और 32 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 4 हजार 960 मामले सामने आए हैं. 2 हजार 839 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 126 की यहां मौत हुई है. तेलंगाना में 1 हजार 509 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 971 को डिस्चार्ज किया गया और यहां 34 की मौत हुई है.

त्रिपुरा में रविवार सुबह तक 167 मामले दर्ज किए गए हैं, 64 को डिस्चार्ज तक किया जा चुका है. उत्तराखंड में 88 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 51 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 1 की मौत हुई है. उधर उत्तर प्रदेश में 4 हजार 258 मामले दर्ज किए गए हैं और 2 हजार 441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. यहां रविवार सुबह तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 2 हजार 576 हो गया है. 872 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और राज्य में 232 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\