बिहार में अगर पुलिसकर्मी मापदंडों के मुताबिक वर्दी नहीं पहनेंगे तो होगी कार्रवाई
बिहार के पुलिसकर्मी मापदंडों के मुताबिक अगर अब वर्दी नहीं पहनेंगे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके लिए एक आदेश निकाला गया है. पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई मामलों में देखा गया है कि कर्तव्य अवधि के दौरान पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी वर्दी के बजाय अन्य परिधानों में होते हैं.
पटना, 10 जुलाई : बिहार (Bihar) के पुलिसकर्मी मापदंडों के मुताबिक अगर अब वर्दी नहीं पहनेंगे तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके लिए एक आदेश निकाला गया है. पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई मामलों में देखा गया है कि कर्तव्य अवधि के दौरान पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी वर्दी के बजाय अन्य परिधानों में होते हैं. यही नहीं वर्दी धारण करने का तरीका एवं उसका रखरखाव भी निर्धारित मापदंडों के मुताबिक नहीं होता है.
ऐसा करने से न केवल वर्दी के प्रति असम्मान प्रतीत होता है बल्कि आमजनों में पुलिस की छवि भी धूमिल होती है. ऐसे में बेहतर पुलिसिंग में वर्दी के महत्व देखते हुए सरकार द्वारा पुलिस बल के सभी अधिकारी और कर्मी को कर्तवय अवधि के दौरान वर्दी पहनने का निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है जिन कार्यालयों में वर्दी पहनने की बाध्यता नहीं है वहां भी परिधान मर्यादित एवं कार्यालय के अनुरूप होने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पढ़ें : UP: जनसंख्या नियंत्रण नीति का ड्राफ्ट तैयार, 2 से अधिक बच्चे होने पर नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा, गवर्नमेंट जॉब से भी रहना पड़ेगा वंचित, रुक जाएगा प्रमोशन
वरीय अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर थानों और प्रतिनियुक्त स्थलों पर जाकर औचक निरीक्षण करें. औचक निरीक्षण के दौरान निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है. पुलिस महानिदेषक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्दी पुलिस सेवा से जुड़े कर्मिकों को विशिष्ट पहचान कराता है. साफ-सुथरा और तरीके से पहनी गई वर्दी पुलिसकर्मी की आमजनों के बीच एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करता है तथा अनुशासन के प्रति प्रतिबद्घता को भी दर्शाता है.