अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामला शांत होने से पहले ही जेल की सुरक्षा में चुक होने की दूसरी घटना अहमदाबाद के साबरमती जेल से आई है. दरअसल साबरमती के जेल में बंद कैदियों के बीच बैरक चलाने को लेकर एक कैदी से झगडा हुआ, झगडा इतना बढ़ गया कि दूसरे अन्य कैदियों ने उस कैदी पर धावा बोल दिया.
गुस्से में आग बबूला कैदियों ने उस कैदी को लात घूंसों से पिटाई करना शुरू कर दिया और तब तक पिटते रहे जब तक जेल कर्मचारी वहा आ नही गए. जेल कर्मचारियों ने उसे उन लोगों से किसी तरह से बचाकर खून से लथपत अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहा पर उसका ईलाज चल रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि कैदी की हालत नाजुक बनी हुई है.
वारदात के बाद जेल विभाग ने मामले की शिकायत साबरमती के राणिप पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पता लगानेवाली है कि झगडा बैरक चलाने को लेकर हुआ है या फिर किसी और वजह से. वहीं बैरक के भीतर हुई इस खूनी जंग के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.