PM बनने के बाद इमरान खान इस्लामाबाद के इस आलीशान पीएम हाउस को छोड़ यहां रहेंगे
. पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद इमरान खान ने प्रधानमंत्री निवास में रहने का फैसला लिया है, एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इमरान खान का निजी आवास सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान के चीफ इमरान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद इमरान खान ने प्रधानमंत्री निवास में रहने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि पीएम बनने के बड़ा इमरान मिनिस्टर्स एंक्लेव में अपना नया आशियाना बना सकते हैं. आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इमरान खान ने इस बात का ऐलान किया था.
एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इमरान खान का निजी आवास सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील है. वहीं इस वक्त इमरान खान अपने निजी बानी गाला हाउस में रह रहे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत से चार हस्तियों को अब तक न्योता मिला हैं. इमरान खान ने सुपरस्टार आमिर खान, क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. वैसे पहले ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि इमरान खान सार्क (SAARC) देशों के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता मिलने की बात थी, हालांकि अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.