इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान को मिली जीत के के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 11 अगस्त को सरकार बनाने को लेकर ऐलान किया था. लेकिन पाकिस्तान से खबर आ रही है कि इनके शपथ-ग्रहण को लेकर असमंजस की स्थित पैदा हो गई है. वे अब 11 अगस्त की बजाय 14 तारीख को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें. इसके पीछे शपथ ग्रहण विधि की तैयारियों को पूरा नही होने को लेकर बताया जा रहा है .
पाकिस्तान के की मौजूदा केयरटेकर सरकार के कानून मंत्री अली जफर के अनुसार वे और अंतरिम प्रधानमंत्री जस्टिस (रिटायर्ड) नसीरुल मुल्क चाहते हैं कि नए प्रधानमंत्री के लिए शपथ-ग्रहण समारोह 14 अगस्त को हो सम्पन्न हो.
वही इमरान खान की पार्टी की तरफ से खबर है कि वे 11 अगस्त को ही शपथ लेना चाहते हैं. क्योंकि नेशनल एसेम्बली का नया सत्र अगर 11 अगस्त को शुरू होता है इसलिए उनकी पार्टी चाहती है कि वे उसी दिन शपथ ले.
ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण को लेकर असमंजस की स्थित पैदा हो गई है कि जहां एक तरह इमरान खान 11 अगस्त को शपथ लेना चाहते है, वही केयरटेकर सरकार कुछ और चाहती है. दोनों के इस टकराव में देखने वाली बात होगी पाकिस्तान को अगला प्रधानमंत्री दोनों तारीखों में कौन से तारीख को मिलता है .