मौसम विभाग का बड़ा ऐलान, किसानों के फायदे के लिए अगले साल से ब्लॉक लेवल पर जारी होगा अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि 2020 से देश मौसम अनुमान ब्लॉक लेवल पर जारी किया जाएगा. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने ब्लॉक लेवल पर मौसम अनुमान जारी करने का फैसला किया है. इससे देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानों को मौसम (weather) की अनियमितता से पार पाने में मदद मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि 2020 से देश मौसम अनुमान ब्लॉक लेवल पर जारी किया जाएगा. आईएमडी देश के 660 जिलों में ब्लॉक लेवल पर मौसम अनुमान जारी करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने ब्लॉक लेवल पर मौसम अनुमान जारी करने का फैसला किया है. इससे देश के लगभग 9.5 करोड़ किसानों को मौसम (weather) की अनियमितता से पार पाने में मदद मिलेगी. आईएमडी (IMD) 2020 से इसकी शुरुआत कर सकता है.
वर्तमान में, आईएमडी जिला स्तर पर एडवाइजरी जारी करता है. वर्ष 2018 में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने मौसम अनुमान (weather forecast) और एएएस के ब्लॉक स्तर तक विस्तार की सिफारिश की थी. आईएमडी (IMD) ने कहा कि उसके सामने सबसे बड़े चुनौती मौसम अनुमान (weather forecasts) में सटीकता बढ़ाना है.
2020 तक 9.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
आईएमडी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एस डी अत्री ने फिक्की के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'आईसीएआर (ICAR) के साथ एमओयू के बाद से इस दिशा में खासा काम हो चुका है. काम तेजी से जारी है. हम नियुक्तियां और लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.' उन्होंने कहा, ‘ब्लॉक स्तर पर 2020 तक इन सेवाओं के विस्तार से 9.5 करोड़ किसानों को कवर करने का लक्ष्य है.
अभी तक जिला स्तर पर 4 करोड़ किसानों को एसएमएस और एमकिसान पोर्टल्स (mKisan portals) के माध्यम से मौसम अनुमान (weather forecast) मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘ब्लॉक स्तर पर 2020 तक इन सेवाओं के विस्तार से 9.5 करोड़ किसानों को कवर करने का लक्ष्य है.