सीजन का पहला चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ कुछ दिनों में हो सकता है तैयार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ अगले कुछ दिनों में दक्षिणी अंडमान सागर में बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र में हलचल बहुत तेज रहेगी.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (Amphan) अगले कुछ दिनों में दक्षिणी अंडमान सागर (South Andaman Sea) में बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल (Bay of Bengal) की खाड़ी में समुद्र में हलचल बहुत तेज रहेगी. जबकि देश के कुछ तटीय हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर आज सुबह एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. धीमी गति से और बिलम्ब के साथ इसके तीव्र होने की संभावना है. ऐसे में अगले 48 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में चक्रवात के और अधिक मज़बूत होने की संभावना है और बाद के 48 घंटों के दौरान यह अंडमान सागर तथा दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन के रूप में केंद्रित हो सकता है और इसके बाद और तीव्र हो सकता है. अर्नब, आग, तेज, व्योम, नीर, गती, पिंकू- मौसम विभाग ने 13 देशों में आने वाले 169 चक्रवातों के बताए नाम
यह चक्रवात 5 मई तक इसके उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव में, अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर प्रतिकूल मौसम रहने की संभावना है.
यहां होगी भारी बारिश-
1 और 2 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ जगहों पर और 3 - 5 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. निकोबार द्वीप समूह में 2 और 3 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 4 और 5 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. हिंद महासागर में भविष्य में उठने वाले तूफानों का नाम ‘शाहीन’, ‘गुलाब’ और‘अग्नि’ होगा
इन स्थानों पर चेलेगी तेज हवा-
40-50 किमी प्रति घंटा से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 1 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में और 2 और 3 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा दक्षिण-अंडमान सागर में तेज हवाओं के चलने की संभावना है, 4 मई को दक्षिण-अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है एवं 5 मई को दक्षिण-अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना है.
मछुआरों को चेतावनी-
मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 1 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में, 2 और 3 मई को दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में तथा 4 और 5 मई 2020 को अंडमान सागर व इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाएं.