Mumbai Weather: मुंबई, ठाणे सहित इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने रायगड के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Mumbai Rains | PTI

मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए मुंबई में ऑरेंज अलर्ट और रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रायगढ़ जिले में बुधवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है, इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तेज़ बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज के साथ तूफानी हवाओं की संभावना है.

कल का मौसम: दिल्ली-NCR को मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में 25 सितंबर को बारिश का अलर्ट.

मौसम विभाग ने बताया महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मुंबई में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि मुंबई सहित आस पास के इलाकों में सोमवार से बारिश जारी है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में बारिश के कारण जोगेश्वरी, अंधेरी, विर्लेपार्ले, सांताक्रूज समेत कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई से सटे, ठाणे, नवी मुंबई के साथ ही पुणे और नासिक में भी बारिश हो सकती है.

इस सप्ताह जारी रहेगा बारिश का दौर

इस पूरे हफ्ते मुंबई में मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस पूरे हफ्ते मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मुंबई का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.