मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट- जानें कब मिलेगी राहत
मानसून 2019 (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और इससे सटे क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार आने के साथ ही मानसून (Monsoon 2019) भी सक्रीय हो गया है. जिसके चलते कई इलाकों में सोमवार से ही लगातार भीषण बरसात हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी शहर में मूसलाधार बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में मुंबई, ठाणे और पालघर शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार तक के लिए मुंबई और ठाणे के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है और सजग रहने के लिए कहा है. हालांकि गुरुवार से बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद, लातूर में अगले 4 घंटों के दौरान होगी तेज बारिश-

जबकि पालघर के लिए केवल आज का ही दिन कठिन गुजरने वाला है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग सहित अन्य क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार दोनों दिन मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मुंबई के किंग्स सर्किल की तस्वीरें-

आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करने का अर्थ है 'तैयार रहना' क्योंकि मौसम की स्थिति जनजीवन को बाधित कर सकती है. विभाग के अनुसार 'भारी बारिश' होने की स्थिति में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी और ‘बहुत भारी बारिश’ में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश हो सकती है.