Weather Update: राजस्थान, एमपी, गुजरात और ओडिशा में बाढ़ का कहर, फिर तबाही मचा सकती है बारिश
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, पुडुचेरी और केरल के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ जारी रहेगी.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, पुडुचेरी और केरल के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और बाढ़ जारी रहेगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ है और संचार बाधित हुआ है. Rajasthan Rains: राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, राहत बचाव कार्य जारी.
मूसलाधार बारिश के कारण राजस्थान के तीन जिलों झालावाड़, धौलपुर और बारां में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारी बारिश के कारण बारां और बूंदी जिलों में आई बाढ़ के चलते दो लोग उसमें बह गए और दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के झालावाड़, धौलपुर और बारां में हुई मूसलाधार बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. निचले इलाके से लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना और आपदा राहत दल ने अभी तक 1,100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि बारां और झालावाड़ जिलों में वायुसेना ने 50 से अधिक लोगों को एयरलिफ्ट किया है.
राजस्थान के कोटा संभाग के चार जिलों में बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई क्योंकि कोटा बैराज और कालीसिंध से बड़ी मात्रा में पानी की लगातार रिहाई के कारण परवन और पार्वती नदियों में बाढ़ आ गई, जिससे निचले इलाकों में कई गांव जलमग्न हो गए.
मध्य प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कहा कि आपदा प्रबंधन टीमों ने पिछले दो दिनों में 4,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 2,100 अन्य लोगों को बचाया.
राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अधिकारियों की टीमों के अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टर शामिल थे.
भोपाल सहित मप्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई. नर्मदापुरम, विदिशा और गुना जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण कई जिलों में रेल यातायात भी प्रभावित है. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया.
मध्य प्रदेश के विदिशा जिला प्रशासन ने कहा कि विदिशा जिले में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण 24 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
ओडिशा
ओडिशा में हाल के दिनों में बाढ़ का कारण बनी अधिकतर नदियों का जल स्तर मंगलवार को खतरे के निशान से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन राज्य के 902 गांवों के 6.4 लाख लोग अब भी बाढ़ के पानी के कारण फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बी के मिश्रा ने कहा कि उत्तरी ओडिशा में सुवर्णरेखा और पूर्व में महानदी समेत अधिकतर नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बाढ़ की उच्चतम स्थिति अब नहीं है, लेकिन कई गांव जलमग्न हैं.’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा, ‘‘इन जिलों के कई गांवों में बाढ़ का पानी अब भी कहर बरपा रहा है. प्रशासन ताजा बारिश का सामना करने के लिए कदम उठा रहा है.’’