Anti Encroachment Drive in Lucknow: लखनऊ में अवैध निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त, चिन्हित किए गए मकान
Photo Credit- ANI

Anti Encroachment Drive in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान जारी है. अकबरनगर के बाद अब दूसरे कई इलाकों में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी हो रही है. अब रहीम नगर, इंद्रप्रस्थ नगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए), जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सर्वे किया.

सर्वे के दौरान टीम ने उन मकानों पर लाल निशान लगाए, जिन्हें गिराया जाना है. सर्वे के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे.

ये भी पढें: Lucknow News: 700 घर गिरा चुके हैं और करीब 500 घर गिराए जाने बाकी हैं; लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे बने अवैध मकानों को गिराने का अभियान जारी- VIDEO

बता दें, कुकरैल नदी को संवारने की योजना के तहत सर्वे का काम किया जा रहा है. नदी के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मकानों को तोड़ा जाएगा. इसी कड़ी में सर्वे किया जा रहा है, सर्वे के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. सर्वे से लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब काॅलोनी का विस्तार हो रहा था, तो अधिकारी मौन थे. यहां रहने वाले लोग पानी, बिजली और हाउस टैक्स अदा कर रहे हैं. इसके बाद भी कई सालों के बाद सरकार अब उनके आशियाने पर बुलडोजर चलाने जा रही है.