राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर जाने पर संजय राउत ने कसा तंज, कहा- अगर मौज-मस्ती के लिए जाना चाहते हैं तो हम इसका इंतजाम करेंगे
शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर जाने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यदि वे मौज मस्ती के लिए वहां जाना चाहतें है तो हम इसका इंतजाम करेंगे.
मुंबई: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दूसरे अन्य के नेता शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए जा रहा रहे थे. लेकिन राहुल गांधी समेत सभी नेताओं को एयरपोर्ट में ही रोक दिल्ली (Delhi) वापास भेज दिया गया. राहुल गांधी को एयरपोर्ट से वापस भेजे जान को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Shivsena) ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उनको वहा पर जाने से वहा की स्तिथ खराब हो सकती थी इसलिए उन्हें रोका गया.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 'अगर राहुल गांधी घूमने और मौज-मस्ती के लिए जम्मू-कश्मीर जाना चाहते हैं तो वे पर्यटन विभाग से उन तमाम चीजों के इंतजाम करने का आग्रह करेंगे.' संजय राउत ने केंद्र के जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने के फैसले पर कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि 370 हटाने से किसका सपना पूरा हुआ लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि पूरा देश चाहता था कि ऐसा हो. मैं गृह मंत्री अमति शाह जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का स्वागत करता हूं. यह भी पढ़े: राहुल गांधी विपक्ष के 11 नेताओं के साथ श्रीनगर के लिए रवाना, डेलिगेशन को एयरपोर्ट छोड़ने की इजाजत नहीं, प्रशासन ने आने से किया मना
बता दें कि राहुल गांधी और दूसरे विपक्षी दल के नेता शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस भेज दिया गया था. ये सभी लोग सभी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद वहां की परिस्थिति का जायजा लेने के लिए कश्मीर निकलें थे. कश्मीर जा रहे नेताओं में राहुल गांधी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, दूसरे अन्य दल के नेता सीताराम येचुरी, शरद यादव, मनोज झा, माजिद मेमन, डी राजा के नाम शामिल है.