चंदा कोचर ने ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, संदीप बख्शी लेंगे जगह

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर के पति दीपक कोचर, वीडियोकोन ग्रुप के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 3,250 करोड़ रुपये के ऋण दिए जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया था

चंदा कोचर ( Wikimedia )

नई दिल्ली. ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. बोर्ड ने संदीप बख्शी को बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय किया है. संदीप बख्शी का यह कार्यकाल 5 सालों तक का होगा. बक्शी बैंक के सभी कारोबारी और कॉरपोरेट केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे. बैंक के सभी कार्यकारी निदेशक और कार्यकारी प्रबंधन उन्हें रिपोर्ट करेंगे.

बता दें कि अप्रैल महीने में चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर व न्यूपॉवर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक महेश चंद्र पुंगलिया से 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज दिए जाने से जुड़े मामले में पूछताछ की गई थी. वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी महेश चंद्र पुंगलिया से मामले में लगातार पूछताछ की गई थी.

गौरतलब हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर के पति दीपक कोचर, वीडियोकोन ग्रुप के अधिकारियों और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 3,250 करोड़ रुपये के ऋण दिए जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया था.

Share Now

\