नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में सोमवार शाम केंद्रीय संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) और आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल (Lav Agarwal) के भाई अंकुर अग्रवाल (Ankur Agarwal) की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. उनका शव सहारनपुर के पिलखनी क्षेत्र से बरामद किया गया है. पुलिस ने उनके शव के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है. खबरों के मुताबिक, अंकुर की लाइसेंसी पिस्टल उनकी बॉडी के पास मिली थी. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कुछ कोई बयान नहीं दिया है.
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, अंकुर अग्रवाल की डेड बॉडी सोमवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में सहारनपुर के पिलखनी इलाके में मिली थी. घटनास्थल से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई. मृतक अंकुर अग्रवाल जिले के जाने-माने सीए केजी अग्रवाल के बेटे थे. Uttar Pradesh: सोने के सिक्कों के जरिए ठगी करनेवाले तीन आरोपी गिरफ्तार.
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. शव को पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताओं के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.