स्वदेश लौटे IAF के विंग कमांडर अभिनंदन, दो दिन बाद पाकिस्तान से हुई वतन वापसी

शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उन लोगों का इंतजार खत्म हो ही गया जो शुक्रवार की सुबह से ही अपने देश के हीरो और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी का इंतजार कर रहे थे.

विंग कमांडर अभिनंदन की हुई वतन वापसी (Photo Credit: ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद आखिरकार भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) की वतन वापसी हो ही गई. शुक्रवार की रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर जब उन्होंने देश की सीमा में अपना पहला कदम रखा, तब उन तमाम लोगों का इंतजार खत्म हुआ जो सुबह से ही अपने देश के हीरो और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी का इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि लंबी कागजी प्रक्रिया और मेडिकल जांच के बाद आखिरकार पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपा और देश के इस जाबांज की एक झलक पाने को बेताब लोगों को जैसे ही पता चला कि उनका हीरो भारतीय सीमा में दाखिल हो गए तो वो खुशी से झूम उठे और देशभक्ति के गानों से उनका दिल से स्वागत किया. एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर व भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचे और उन्होंने अपने जवान के वापस लौटने पर खुशी जाहिर की.

दरअसल, भारत के एक्शन से घबराए पाकिस्तान ने गुरुवार को ही अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान किया था. पीएम इमरान खान ने पाक संसद में कहा था कि अभिनंदन को शुक्रवार को भारत कौ सौंप दिया जाएगा. भारत को सौंपने से पहले वाघा बॉर्डर से 10 किलोमीटर पहले ही बाटापुर में सेना के कैंप में उनका मेडिकल चेकअप किया गया और सारी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें भारत को सौंपा गया. यह भी पढ़ें: वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर हर भारतीय को है गर्व: पीएम मोदी

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान द्वारा भारत की जमीन पर हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन PoK में चले गए थे. यहां पर पाकिस्तान फौज ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भारत ने जबरदस्त राजनीतिक दबाव बनाते हुए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर किया.

Share Now

\